नोएडाः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह नोएडा स्टेडियम के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर प्रथम खेल के रूप में 65वीं नेशनल फ्रीस्टाइल सीनियर कुश्ती का आयोजन किया जाएगा. इस कुश्ती प्रतियोगिता में देश के तीन रक्षा सेवाओं, रेलवे सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं से जुड़े लोग भाग लेंगे. साथ ही 27 राज्यों से जुड़े लोग इसमें भाग लेंगे.
101 करोड़ की लागत से हुआ तैयार
नोएडा स्टेडियम में बने इंडोर स्टेडियम का निर्माण 8040 वर्ग मीटर में किया गया है. इसमें तकरीबन 101 करोड़ की लागत आई और 4000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, लॉन्ग टेनिस, हैंडबॉल, जिम्नास्ट,फेंसिंग बॉक्सिंग, रेसलिंग, वेट लिफ्टिंग, टेबल टेनिस, बॉलीवाल सहित खेल खेले जा सकते हैं.
जितने वाले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका
उद्घाटन समारोह के बाद कुश्ती प्रतियोगिता में देश के तीन रक्षा सेवाओं, रेलवे सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं से जुड़े लोग भाग लेंगे. प्रतियोगिता की खास बात यह है कि जीतने वाले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. लोगों में खेल के प्रति रुचि और प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए नोएडा के सेक्टर 21ए में नोएडा स्टेडियम के अंदर इनडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है.