नोएडा: जिले की यूनिवर्सिटी में चल रही बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई है. सीएम ने बैठक में पूछा कि 2 महीने पहले ही अलर्ट जारी किया गया था, तो अभी तक कंट्रोल रूम क्यों नहीं बना है.
कोरोना कंट्रोल रूम नहीं बनाने पर नोएडा DM को CM योगी ने लगाई फटकार - noida dm bn singh
सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक में सीएम ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को जमकर फटकार लगाई है. सीएम ने बैठक में पूछा कि 2 महीने पहले ही अलर्ट जारी किया गया था, तो अभी तक कंट्रोल रूम क्यों नहीं बना है.
CM योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार
सीएम योगी ने ये भी कहा कि जब सबसे पहला केस आया था, उसके बाद से ही प्रशासन ने विस्तृत जानकारी क्यों नहीं जुटाई.
वहीं सीएम योगी ने यह भी पूछा कि सीज फायर कंपनी की तालाबंदी अब तक क्यों नहीं की गई. बता दें कि सीज फायर कम्पनी से अब तक डेढ़ दर्जन केस सामने आए हैं.