ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: HIV पॉजिटिव बच्चों ने बड़ी धूमधाम से मनाया क्रिसमस - hiv positive child celebrated chrismas

देशभर में आज क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है. राजधानी से सटे नोएडा में 27 HIV पॉजिटिव बच्चों ने बड़ी धूमधास से क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

ETV BHARAT
HIV पॉजिटिव बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:10 AM IST

नोएडा: क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर राजधानी से सटे नोएडा में शहर के चर्च और घर सज गए हैं. वहीं नोएडा के सेक्टर-92 में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया, लेकिन ये सेलिब्रेशन आम सेलिब्रेशन से अलग था. दरअसल, कार्यक्रम 27 HIV पॉजिटिव बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. बच्चों ने पेंटिंग, डांस और खेल कंपटीशन में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया.

HIV पॉजिटिव बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस

HIV बच्चों ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया

  • नोएडा में 27 HIV बच्चों ने बड़ी धूमधाम से क्रिसमस मनाया.
  • बच्चों ने पेंटिंग, डांस और खेल कंपटीशन में भी हिस्सा लिया.
  • बच्चों के लिए कवई संस्था ने कार्यक्रम का आयोजन किया है.
  • कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य धर्म से उठकर बच्चों में खुशियां बाटना है.

इसे भी पढ़ें- क्रिसमस 2019: नोएडा के GIP मॉल में बना 30 फीट ऊंचा सांता क्लॉज

HIV पॉजिटिव बच्चों का सांता सेलिब्रेशन
NGO के केयरटेकर अभिलाष ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कवई संस्था द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी धूमधाम से 27 HIV पॉजिटिव बच्चों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. जाति, धर्म से ऊपर उठकर बच्चों में खुशियां बाटना कार्यक्रम का उद्देश्य है, ताकि ये बच्चे अपने आप को समाज से अलग न समझें.

कैरोल सिंगिंग और प्राथना सभाएं
क्रिसमस सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से शहर के चर्च और घर सज गए हैं. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न चर्चों में स्पेशल प्रेयर होगी. जिसमें सेक्टर 29 का क्राइस्ट चर्च, सेक्टर 50 बेथल मेथोडिस्ट चर्च, इमैनुएल मार्थोमा चर्च सेक्टर 51, ऑर्थोडॉक्स चर्च और सेक्टर 34 का चर्च शामिल है. यहां पर विशेष प्रार्थना सभाएं भी होंगी और बाद में कैरोल सिंगिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details