उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कुक पर लगा घरेलू सहायिका के साथ दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-15-ए में दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां एक घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका के साथ दुष्कर्म करने का आरोप वहीं काम करने वाले कुक पर लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

rape case
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 7, 2020, 2:02 AM IST

नोएडा:सेक्टर-15 ए में एक घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोप उसी घर में काम करने वाले रसोईये पर लगा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घरेलू सहायिका के साथ रसोईए ने किया दुष्कर्म.

रसोई पर लगा दुष्कर्म का आरोप
शिव नारायण साह घर में कुक का काम करता था. पीड़िता के अनुसार उसी मकान में मैड का काम करने वाली महिला के साथ शिव नारायण ने 1 सितंबर की रात दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धारा-376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


वहीं मामले को लेकर थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है. इसके साथ ही आरोपी को मेडिकल और कोरोना जांच कराकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details