नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए DND बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है. एडिशनल सीपी रणविजय सिंह के निर्देशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. फिलहाल, सिक्योरिटी के दौरान ई-पास धारक, मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ, एसेंशियल कमोडिटीज और कोविड 19 से जुड़े लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है.
नोएडा: कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बॉर्डर पर चेकिंग में सख्ती - dnd flyover in noida
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए नोएडा बॉर्डर पर चेकिंग में सख्ती बरती जा रही है. इस दौरान भारी संख्या में DND बॉर्डर पर पुलिस बल मौजूद हैं. पुलिस की टीम को फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्स पहनकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
'सख्ती जारी, बिना पास नो एंट्री'
एडिशनल सीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स पर चेकिंग जारी है. जिस वाहन चालकों को ई पास या छूट दी गई है. उन्हें जाने की अनुमति दी गई है. बाकी सभी लोगों को वापस घर भेजा जा रहा है. एडिशनल सीपी रणविजय सिंह ने साफ कर दिया कि बिना पास नोए़डा में नो एंट्री है. वहीं पुलिस वालों में लगातार बढ़ रहे संक्रमणों को देखते हुए फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्स पहनकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-नोएडा: अगवा हुई लड़की सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार