नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में आरटीओ अफसरों के साथ ट्रैफिक पुलिस गाड़ियों की चेकिंग में लगी है. हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट न मिलने पर गाड़ियों का चालान किया जा रहा है. लोगों से हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट के लिए 5000 रुपए फाइन वसूला जा रहा है. आरटीओ विभाग के पांच दस्ते यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. आरटीओ विभाग ने अब तक 1000 से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं. इन गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा था.
जिले में अब तक तीन लाख वाहनों पर हाई सेक्यूरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाए गए हैं. जबकि 4 लाख 35 हजार वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जा चुकी है. जिले के परिवहन विभाग में करीब 8 लाख वाहन रजिस्टर्ड हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के संबंध में नोएडा के एआरटीओ एके पांडेय ने बताया कि जिस किसी के भी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर उस वाहन स्वामी से अपील है. जिसकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है, वह तत्काल लगवा ले. क्योंकि जब भी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.