नोएडा :कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं जैसे राशन, सब्जी, दूध, दवाई से संबंधित दुकानों को पुलिस ने चेक किया. साथ ही कोविड संबंधी गाइडलाइन और प्रोटोकॉल के बारे में पीए सिस्टम से अनाउंसमेंट भी कराया गया. वहीं, लोगों को हिदायत भी दी गई कि दुकान के बाहर बनाए गए सर्किल में खड़े होकर ही सामान खरीदें. अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जुर्माना भी वसूला जाएगा.
नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर, माइक मोबाइल, जीप, पैदल गश्त टीम व स्वयं पुलिस अधिकारियों द्वारा कोविड गाइडलाइंस, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, दो गज की दूरी व रात्रि कर्फ्यू व लॉकडाउन के संबंध में लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है. साथ ही कोई भी व्यक्ति कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-बिना मास्क घर से बाहर निकलने वालों की संख्या घटी, चालान में आई कमी