उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: सेलो टेप बनाने वाली फैक्ट्री में दोबारा लगी आग, करोड़ों का माल हुआ खाक

नोएडा के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में सेलो टेप बनाने वाली एक फैक्ट्री में दोबारा से भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर कई हद तक काबू पा लिया गया है. हिंदुस्तान एडेसिव के नाम की इस फैक्ट्री में सेलो टेप बनाने का काम होता है.

noida latest news
नोएडा में सेलो टेप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग.

By

Published : May 1, 2020, 9:08 AM IST

नोएडा:दोबारा से गुरुवार को नोएडा के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में सेलो टेप बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. बादलपुर क्षेत्र के छपरौला औद्योगिक क्षेत्र में जीटी रोड पर हिन्दुस्तान एडेसिव के नाम से सेलो टेप बनाने का ये फैक्ट्री काम करती है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई.

फैक्ट्री में लगी आग.

मौके पर दमकल गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिस समय आग लगी थी, उस समय फैक्ट्री के अंदर श्रमिक मौजूद थे. दमकल विभाग ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने से फैक्ट्री में करोड़ों का माल जलकर राख हो गया. साथ ही उन्होने बताया कि यहां मंगलवार सुबह भी भयंकर आग लगी थी जोकि फैक्ट्री के फर्स्ट फ्लोर पर लगी थी. प्लास्टिक में लगी आग सही तरह से बुझ नहीं सकी थी, जिसके कारण आग दोबारा से लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details