नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस की गोली लगने से 25 हजार रुपये का इनामी घायल हो गया. वहीं उसके दो साथी मौके से भाग निकले. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का गो-तस्कर है, जिसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है.
मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार - नोएडा में गो तस्कर
यूपी के नोएडा में पुलिस ने गो-तस्करी के मामले में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मौके से बदमाश के साथी भाग निकले, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.
25 हजार रुपये का इनामी गो-तस्कर गिरफ्तार.
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बदमाश की पहचान ताहिर के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, अवैध शस्त्र और गोवध में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. घायल बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. एडिशनल डीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का गो तस्कर है. वहीं इसके जो 2 साथी फरार हुए हैं उनका नाम इकरार और नावेद है. जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.