उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: नहर में गिरी कार, 6 की मौत 5 घायल - खेरली नहर में गिरी कार

सम्भल से दिल्ली जा रही कार घने कोहरे के चलते खेरली नहर में गिर गई. कार में सवार 6 लोगों की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

etv bharat.
नहर में गिरी कार.

By

Published : Dec 30, 2019, 9:31 AM IST

ग्रेटर नोएडा:खेरली नहर में कार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 5 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. मरने वालों में बड़े और बच्चे भी शामिल हैं, जिस गाड़ी का हादसा हुआ वह संभल से दिल्ली जा रही थी. बताया जा रहा है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ. पुलिस ने मरने वालों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी देहात, ग्रेटर नोएडा ने दी जानकारी

कोहरा बना हादसे की वजह

सम्भल से दिल्ली जा रही कार थाना दनकौर के खेरली नहर में गिर गयी. कार में 11 व्यक्ति सवार थे, जिसमें से 5 गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 6 को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इस कार के साथ ही एक और कार पीछे से आ रही थी. उस कार में बैठे लोग भी मरने वालों के परिवार से थे. इसलिए सबकी पहचान आसानी से हो गई. सभी लोग संभल के रहने वाले थे.

यह हादसा उस समय हुआ, जब गाड़ी संभल से दिल्ली जा रही थी और घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके चलते गाड़ी खेरली नहर में जा गिरी. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मरने वालों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
रणविजय सिंह,एसपी देहात, ग्रेटर नोएडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details