नोएडा: उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने गुरुवार को नोएडा गेट का सौन्दर्यीकरण किया और फसाड लाइटिंग का उद्घाटन किया. बता दें कि नोएडा में चार जगहों पर कुल तकरीबन 400 फसाड लाइट लगाई गई है. जो ऑटोमेटिक कंट्रोल होती हैं.
मंत्री सतीश महाना ने कहा- यूपी में योगी सरकार के होने से बायर्स हित में हैं - कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पहुंचे नोएडा
गुरुवार को फसाड लाइटिंगे के उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री सतीश महाना ने कहा कि यूपी में जबसे योगी सरकार आई है, तब से बायर्स के हितों की बात की जा रही है. सरकार आने के बाद से तकरीबन सवा लाख मकान बायर्स को डिलीवर किए जा चुके है, जो पहले पूरी तरीके से ठप थे.
'बायर्स की जिंदगी में रोशनी'
फसाड लाइटिंग के उद्घाटन पर मंत्री सतीश महाना ने कहा कि यूपी में जबसे योगी सरकार आई है, तब से बायर्स के हितों की बात की जा रही है. सरकार आने के बाद से तकरीबन सवा लाख मकान बायर्स को डिलीवर किए जा चुके है, जो पहले पूरी तरीके से ठप थे. वहीं आम्रपाली बायर्स के मुद्दे पर औद्योगिक विकास मंत्री ने किसी भी तरीके की टिप्पणी नहीं की बल्कि कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश मान्य है.
'समीक्षा बैठक' की बात कही
मंत्री ने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में उत्तर प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक की गई है. उद्यमियों में विश्वास दिलाना कि उत्तर प्रदेश में भी इंडस्ट्रीज का स्कोप है. सरकार उद्यमियों को लेकर चिंतित है. सरकार मंडल स्तर की और जिले स्तर के उद्यमियों के साथ भी बैठक कर उद्योग को बढ़ावा दे रही है.