नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के रहने वालों ने मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सोसायटी मैनेजमेंट की आधी-अधूरी सुविधाओं से परेशान बॉयर्स ने जमकर हंगामा काटा. वहीं इस दौरान बॉयर्स ने बिल्डर के खिलाफ पैदल मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की.
'नहीं हो रही सुनवाई'
एवेन्यू की निवासी अनिता प्रजापति ने बताया कि अभी मेंटेनेंस के दाम 1.25 रुपये प्रति स्क्वायर फीट था, जिसे 1 अक्टूबर से 2 रुपये करने का नोटिस सभी टॉवर के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है. कोरोना महामारी के कारण लोग पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, इससे और मानसिक तनाव बढ़ेगा. एवेन्यू के निवासी और इलेक्शन कमिटी के सदस्य रंजीत सिंह ने बताया कि करीब ढाई साल पहले मार्च 2018 मे गौर संस की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि बिना 51 प्रतिशत ओनर्स रेजिडेंट की मर्जी के मेंटेनेंस चार्जस नहीं बढ़ाए जाएंगे, लेकिन गौर संस उस लिखित पत्र की अनदेखी कर रहे हैं.