उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: गौर सिटी के बॉयर्स ने किया प्रदर्शन, 'नहीं मिल रहीं मूलभूत सुविधाएं' - delhi ncr hindi news

दिल्ली से सटे नोएडा स्थित गौर सिटी के रेजिडेंट्स ने मेंटिनेंस शुल्क बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सोसायटी मैनेजमेंट की आधी-अधूरी सुविधाओं से परेशान बॉयर्स ने जमकर हंगामा भी काटा.

गौड़ सिटी के बॉयर्स ने किया प्रदर्शन
गौड़ सिटी के बॉयर्स ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 20, 2020, 8:04 PM IST

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी के रहने वालों ने मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सोसायटी मैनेजमेंट की आधी-अधूरी सुविधाओं से परेशान बॉयर्स ने जमकर हंगामा काटा. वहीं इस दौरान बॉयर्स ने बिल्डर के खिलाफ पैदल मार्च निकालते हुए जमकर नारेबाजी की.

'नहीं हो रही सुनवाई'
एवेन्यू की निवासी अनिता प्रजापति ने बताया कि अभी मेंटेनेंस के दाम 1.25 रुपये प्रति स्क्वायर फीट था, जिसे 1 अक्टूबर से 2 रुपये करने का नोटिस सभी टॉवर के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है. कोरोना महामारी के कारण लोग पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, इससे और मानसिक तनाव बढ़ेगा. एवेन्यू के निवासी और इलेक्शन कमिटी के सदस्य रंजीत सिंह ने बताया कि करीब ढाई साल पहले मार्च 2018 मे गौर संस की तरफ से आश्वासन दिया गया था कि बिना 51 प्रतिशत ओनर्स रेजिडेंट की मर्जी के मेंटेनेंस चार्जस नहीं बढ़ाए जाएंगे, लेकिन गौर संस उस लिखित पत्र की अनदेखी कर रहे हैं.

वहीं, अमित शर्मा ने बताया कि उनकी सोसाइटी की तरफ से डीएम, पुलिस कमिश्नर, बिल्डर मनोज गौर को शिकायती पत्र भेजे गए हैं पर अभी तक कहीं से भी कोई जवाब नहीं मिला है. अब नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करवायी है. मजबूरी में बॉयर्स को अपनी बात रखने के लिये प्रदर्शन के लिये बाहर आना पड़ा है.

बॉयर्स के आरोप
1. मेंटेनेंस दाम बढ़ाए गए
2. बेसमेंट में लीकेज की गंभीर समस्या
3. खराब सामग्री के इस्तेमाल से बिल्डिंग का प्लास्टर गिरने की शिकायत
4. बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड की संख्या की गई कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details