नई दिल्ली/नोएडाःगौतम बुद्ध नगर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शनिवार देर शाम दो बदमाशों ने थाना फेस 3 क्षेत्र के बबिता कॉलोनी के पास एक युवक पर गोली चला दी. आरोपी मौके से भागने सफल हो गया, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक युवक का नाम अजय उर्फ राहुल बताया जा रहा है.
बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौत - गौतम बुद्ध नगर
शनिवार देर शाम दो बदमाशों ने नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के बबिता कॉलोनी के पास एक युवक को गोली मार दी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः-दादरी: सपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार राहुल मोटरसाइकिल से बबिता कॉलोनी में किसी काम से जा रहा था, तभी अमन और निक्की से उसका विवाद हो गया. इस दौरान राहुल को गोली मार दी गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई. इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.