नोएडा:कम्युनिटी रिपोर्टिंग की सीरीज में ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा सेक्टर-19 के लोगों से उनकी समस्याओं को जाना. नोएडा सेक्टर-19 में जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो सेक्टर दो हिस्सों में बंटा दिखा. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले डेढ़ महीने पहले एक पुलिया टूटी थी जो अभी तक नहीं बनी है. उसकी हालत जस की तस बनी हुई है. लोग सांसद, विधायक और नोएडा अथॉरिटी से सवाल कर पूछ रहे हैं कि क्या किसी हादसे का इंतजार किया जा रहा है?
दो हिस्सों में बंटा है सेक्टर-19
सेक्टर-19 अहम इसलिए भी है क्योंकि यहां पर नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यलय, सैनिक बोर्ड का ऑफिस, नोएडा का सबसे बड़ा पोस्ट ऑफिस और पासपोर्ट ऑफिस है. स्थिति ऐसी है कि इसके अंदर बने ब्लॉक-C के लोगों को ब्लॉक-B में जाने के लिए जान पर खेलकर जाना पड़ता है. लोगों ने बताया कि यहां पर दो हादसे भी हो चुके हैं. एक बच्चे के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं थी, लेकिन जिला प्रशासन शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.