नोएडा:नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की मदद के लिए ब्रिटेन की एक एसोसिएशन भी सक्रिय हो गई है. किसान संगठन के पदाधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टेंट एक निजी संस्था ने लगाए हैं, लेकिन ब्रिटेन के 'एनएसपीए यूके' लिखे हुए पोस्टरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मामला गर्माते देख बाद में कुछ किसानों ने पोस्टर को टेंट से हटा दिया है. हटाये गए पोस्टर यहां-वहां चिपका दिए गए हैं.
पोस्टर के बारे में नहीं कोई जानकारी
भारतीय किसान संगठन (भानू गुट) के पदाधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि ब्रिटेन के लोगों के बारे में संगठन को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ी दिल्ली की एक संस्था ने टेंट दिए हैं. किसान संगठन को जब टेंट मिले तो उस वक्त उन पर कोई भी पोस्टर चस्पा नहीं था.