नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे नोएडा में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला. बता दें कि नोएडा प्राधिकरण ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट करते हुए सेक्टर 19 में जल्द पुल बनाने की बात कही.
दो हिस्सों में बंटा इलाका
नोएडा सेक्टर 19 पिछले 6 महीनों से भी ज़्यादा वक्त से दो हिस्सों में बंटा हुआ है. नोएडा सेक्टर19 अहम इसलिए भी है, क्योंकि यहां पर सिटी मजिस्ट्रेट, सैनिक बोर्ड, डाक घर और पासपोर्ट ऑफिस है. स्थिति ऐसी है कि इसके अंदर बने ब्लॉक C के लोगों को ब्लॉक B में जाने के लिए अपनी जान पर खेलकर जाना पड़ता है.