उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में इनामी गौ तस्कर शेखर गिरफ्तार, गोकशी के मुकदमों में था वांछित - नोएडा ताजा खबर

नोएडा सेक्टर 62 में पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. गोकशी करने वाले बदमाश का नाम शेखर है. जो जिला हापुड़ के अशोक विहार का रहने वाला है.

पुलिस मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़

By

Published : Mar 17, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा सेक्टर 62 में पुलिस और गोकशी करने वालों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया. गोकशी करने वाले बदमाश का नाम शेखर है. जो जिला हापुड़ के अशोक विहार का रहने वाला है. पकड़ा गया घायल बदमाश शेखर 25000 का इनामी है. आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक और गोकशी करने वाले औजार बरामद किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ करीब दर्जनभर गौकशी के मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस मुठभेड़
नोएडा सेक्टर-58 थाने की पुलिस टीम गोकशी के आरोपी शातिर शेखर के बीच शिप्रा के आगे एनआईबी कट के पास मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश शेखर घायल हुआ है. पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है.

यह भी पढ़ें- वाराणसी के इस घाट को नमो घाट करने की तैयारी, जल, थल व नभ तीनों से जाएगा जोड़ा


शेखर पुत्र फूलचन्द निवासी अशोक नगर, थाना कोतवाली देहात जिला हापुड़ का रहने वाला है. उसको घायल हालत में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के कब्जे से एक बैग में 2 धारदार हथियार(बांका), तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस और एक स्पोर्ट्स बाइक बरामद की गई है.

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाश का एक साथी साजिद मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. बदमाश थाना सेक्टर-58 से गोवध के मुकदमे में वांछित चल रहा था. उसके ऊपर 25,000 रुपए का इनाम भी घोषित था. बदमाश के ऊपर अलग-अलग थानों से दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details