नोएडा:दिल्ली-NCR में पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका दो लाख का इनामी बदमाश अजय मुठभेड़ में मारा गया. नोएडा की STF यूनिट और थाना सेक्टर 20 पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई, जिसके बाद उसे सेक्टर 30 अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो लाख के इनामी बदमाश पर दिल्ली-NCR में हत्या, लूट, डकैती जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. उसके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है.
नोएडा सेक्टर 20 पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. पुलिस और STF यूनिट ने घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की. जिसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में इनामी बदमाश को गोली लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. सेक्टर 30 अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. अपराधी अजय उर्फ कालिया हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है.