गाजियाबाद :जिले मेंभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा 100 करोड़ टीके की खुराक पूरी होने पर मुख्य अतिथि के तौर पर धन्यवाद कार्यक्रम में पहुंचे. ये कार्यक्रम कैलाश मानसरोवर भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पर आयोजित किया गया. भाजपा उपाध्यक्ष ने कोरोना वॉरियर्स को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और गाज़ियाबाद के सांसद वीके सिंह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये सब संभव हुआ है. देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण सबसे बड़ा प्रयास है. भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाई है. साथ ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में भी भाजपा कार्यकर्ता आगे रहे हैं.