उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2019 की जीत का इनाम! बीजेपी ने नोएडा में कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित - भाजपा युवा मोर्चा

भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव में जीत के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा है. इसके तहत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अभिनंदन समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को नोएडा में पश्चिमी यूपी के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

नोएडा में बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित.

By

Published : Jun 19, 2019, 9:06 PM IST

गौतमबुद्ध नगर:2019 लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. नोएडा के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष चमन अवाना ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित.

ये बोले चमन अवाना

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जीत के लिए आभार प्रकट किया गया.
  • चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और कुशल नेतृत्व के लिए पार्टी की ओर से सम्मान दिया गया.
  • उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुभाष यदुवंशी ने सभी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया.
  • बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की ओर से पार्टी की शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया गया.
  • कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के अध्यक्ष और महामंत्री भी मौजूद रहे.

6 जिलों में कार्यक्रम

यह कार्यक्रम यूपी के 6 जिलों में किया जा रहा है. इससे पहले ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा चुका है. प्रदेश के शेष हिस्सों में भी इस तरह के कार्यक्रम होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details