नोएडा :समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ग्रेटर नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया कि वह यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 33 सीटों के नाम की घोषणा की. जिन पर वे अपने उम्मीदवार उतारेंगे. उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं और ईमानदारी से लड़ाई लड़ेंगे. भाजपा को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.
चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और सपा के बीच गठबंधन ना हो पाने का उनका दर्द ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित करते समय झलक गया. चंद्रशेखर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी बात से पलटे हैं, वह धोखा देते हैं और अब अगर समाजवादी पार्टी हमें 100 सीटें भी दे तो हम नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने बंद कमरे की बात को बाहर नहीं लाया है लेकिन उन्होंने यह बात क्यों कही है तो यह वही जानें.