उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

New Year के जश्न में पटाखा जलाना पड़ सकता है महंगा, DM ने जारी किए आदेश - noida latest news

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने नए साल के मौके पर पटाखे जलाने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. आदेश में ये अपील की गई है कि वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लोग पटाखे न जलाएं.

ETV BHARAT
पटाखे जलाना पड़ सकता है महंगा

By

Published : Dec 31, 2019, 11:26 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह ने नए साल के जश्न के दौरान पटाखे न जलाने का आदेश जारी किया है. आदेश में ये कहा गया है कि जो लोग नियम का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नए साल के जश्न में पटाखा जलाना पड़ सकता है महंगा.

RWA और थानाध्यक्षों को लिखा पत्र
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर पटाखे न जलाने का आदेश जारी किया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने आरडब्ल्यूए और थानाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि आदेशों का अनुपालन नहीं किया जाता तो नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा में AQI 450 पार
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंधित पटाखे पर रोक लगाई थी. ऐसे में न्यू ईयर के मौके पर भी पटाखे न जलाए जाएं, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए हैं. बता दें कि सोमवार को नोएडा में AQI 450 के पार था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details