उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: ARTO प्रशासन ने जारी की किताब, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता है लक्ष्य - noida today news

गौतम बुद्ध नगर एआरटीओ प्रशासन की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर ट्रैफिक नियमों को लेकर एक किताब जारी की गई. पुस्तक में यातायात नियमों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है.

ARTO प्रशासन ने जारी की किताब

By

Published : Oct 20, 2019, 11:45 PM IST

नोएडा: जिले के सेक्टर-62 स्थित इंडस वैली स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के बाद परिवहन विभाग ने एक पुस्तक जारी की. पुस्तक में यातायात नियमों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ प्रशासन ए के पांडेय ने बताया कि नियमों के साथ-साथ दंड राशि की जानकारी भी किताब में दी गई है.

ARTO प्रशासन ने जारी की किताब.

नियमों को लेकर जारी की गई किताब
साथ ही एआरटीओ प्रशासन ए के पांडेय ने बताया कि यह दूसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान स्कूल वाहनों से संबंधित नियमों को लेकर एक पुस्तक जारी की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और स्कूल मैनेजमेंट को नियमों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि पुस्तक की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों को भेजी जाएगी, ताकि स्कूल यातायात नियमों का पालन ठीक तरीके से करवा सकें. पुस्तक जारी करने का मुख्य उद्देश्य स्कूलों को नियमों के प्रति जागरूक करना भी है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी बृजेश नारायण सिंह, एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा, एआरटीओ प्रशासन ए के पांडेय, एआरटीओ हिमेश तिवारी और चीफ फायर ऑफिसर ए के सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details