उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रे.नोएडा: सोमवार से दौड़ेगी मेट्रो, कोरोना से बचाव की तैयारियां पूरी

सोमवार से दिल्ली-एनसीआर में भी मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है. ग्रेटर नोएडा के सभी मेट्रो स्टेशनों पर कोविड-19 के नियमावली के अनुसार ही यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी.

etv bharat
सोमवार से फिर दौड़ेगी मेट्रो.

By

Published : Sep 7, 2020, 2:18 AM IST

ग्रे.नोएडा:कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की फेहरिस्त में मेट्रो का संचालन होने जा रहा है. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी मेट्रो सेवा बंद कर दी गई थी. इसके बाद अब अनलॉक-4 में एक बार फिर से मेट्रो चलने जा रही है. साथ ही दिल्ली एनसीआर में एक्वा मेट्रो की भी शुरुआत होने जा रही है.

सोमवार से फिर दौड़ेगी मेट्रो.


कोविड-19 के नियमों का सख्ती से कराया जाएगा पालन
ग्रेटर नोएडा के सभी मेट्रो स्टेशनों पर कोविड-19 के नियमावली के अनुसार ही यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी. किसी व्यक्ति को बिना आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड किए मेट्रो में नहीं जाने दिया जाएगा. मेट्रो में सफर करने पर चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और हाथ सैनिटाइज करने होंगे. साथ ही स्टेशन पर लगाई गई हेल्प डेस्क थर्मल चेकअप के बाद ही यात्री को अंदर जाने देगी.

फिर से दौड़ेगी मेट्रो
7 महीने बाद दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से दौड़ भाग की जिंदगी शुरू होगी या यूं कहें कि फिर से जिंदगी दौड़ेगी और मेट्रो सेवा इसकी गवाह बनेगी. कोविड-19 के चलते जो मेट्रो सेवा बंद कर दी गई थी, उसे दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा. 7 सितंबर दिन सोमवार से दिल्ली एनसीआर में मेट्रो सेवा पूरी तरीके से शुरू हो जाएंगी, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा और समय की भी बचत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details