उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुसलमानों को भी राम मंदिर के निर्माण में भाग लेना चाहिए: ऑल इंडिया शिया सुन्नी फ्रंट - ram temple news

ऑल इंडिया शिया सुन्नी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सरदार खान ने अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है कि अब कोई गुंजाइश बाकी नहीं रह जाती कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दाखिल की जाए.

etv bharat
'रिव्यू पिटिशन दाखिल करने का करेंगे विरोध.

By

Published : Dec 8, 2019, 4:26 PM IST

नई दिल्ली:अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फैसले का स्वागत करते हुए हिंदू-मुस्लिम इतिहास में एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला माना था. वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे और रिव्यू पिटिशन दाखिल करने की बात की थी. मामले को लेकर ऑल इंडिया शिया सुन्नी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सरदार खान ने भी अपनी राय दी है.

रिव्यू पिटिशन दाखिल करने का करेंगे विरोध.

'रिव्यू पिटिशन दाखिल करने का करेंगे विरोध'
डॉ. सरदार खान ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सभी मुसलमान स्वीकार करते हैं और मुसलमानों को भी राम मंदिर के निर्माण में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब कोई गुंजाइश बाकी नहीं रह जाती कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दाखिल की जाए.

उन्होंने कहा कि जो सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला दिया है, मौजूदा वक्त के लिए ऐसे फैसले हिंदू-मुसलमानों में सद्भावना कायम करेंगे. डॉक्टर खान ने कहा कि अगर रिव्यू पिटिशन दाखिल की जाती है, तो हम ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे. इसीलिए बोर्ड के लोगों को चाहिए कि अपने इस फैसले को वापस ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details