नोएडा:सीएए और एनआरसी के समर्थन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रैली का आयोजन किया है. रैली नोएडा से दिल्ली के शाहीन बाग तक पहुंचेगी. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शाहीन बाग के लोगों को जगह खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया जाएगा.
शाहीन बाग को प्रदर्शनकारियों से खाली कराने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने निकाली रैली. 'शाहीन बाग तक पद यात्रा'
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने बताया कि ये रैली नोएडा सेक्टर-33 आर्य समाज मंदिर से शुरू हुई, जो शाहीन बाग तक जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी शाहीन बाग को खाली कराया जाए, सरकारों की मजबूरी होगी, लेकिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पास कोई मजबूरी नहीं है.
'क्षत्रिय महासभा का अल्टीमेटम'
क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाहीन बाग को खाली कराने के लिए एक निर्धारित तारीख तय की जाएगी और अगर इस तारीख तक शाहीन बाग खाली नहीं हुआ, तो क्षत्रिय महासभा शाहीन बाग को खाली कराने में सक्षम है.
'प्रदर्शनकारियों को देंगे अल्टीमेटम'
क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सांकेतिक रैली निकाली गई है. शाहीन बाग पहुंचकर वहां प्रदर्शन कर लोगों को अल्टीमेटम दिया जाएगा. शाहीन बाग तय समय में खाली नहीं किया गया. तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा देश की अन्य संस्थाओं से आवाहन करेगा कि एकजुट होकर शाहीन बाग चले और उस जगह को खाली कराया जाएगा.