उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोए़़डा में जहरीली हुई हवा, 350 के पार पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स - 350 के करीब पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

नोएडा में दिवाली के दिन हवा और जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स तकरीबन 350 पहुंच गया है.

नोए़़डा में जहरीली हुई हवा.

By

Published : Oct 28, 2019, 8:10 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 पार हो गया है. ऐसे में उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

जानकारी देते अधिकारी.

जिला प्रशासन ने टीम गठित की
बता दें कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर ईपीसीए के निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित किया जा रहा है. जहरीली हो रही हवा की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने टीम गठित कर दी है.

उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि ईपीसीए के नियमों के अनुपालन के लिए आरटीओ, यातायात विभाग, यूपीपीसीबी अलर्ट पर हैं. निर्देशों के मुताबिक सभी तरह के कंट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है. शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दिवाली के मौके पर ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल करें.

एनसीआर की खराब हो रही आबोहवा को लेकर प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार है. 30 अक्टूबर तक जिले में सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. स्टोन क्रेशर, कोयले के इस्तेमाल से चलने वाली फैक्ट्रियों पर भी रोक लगा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details