उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: अधिकारियों ने गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के अधिकारी पहुंचे गौतमबुद्ध नगर

दिल्ली से 26 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तीन दिवसीय दौरे पर गौतमबुद्ध नगर पहुंची और जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मिली खामियों को लेकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए.

etv bharat
अधिकारियों ने गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 27, 2019, 10:17 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय लोक प्रशासन संस्थान से आए प्रशासनिक अधिकारियों ने गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया. 26 प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल का जायजा लेते हुए मेटरनिटी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, OPD में अधिकारियों ने मौजूद मरीजों से बात की. इस दौरान मिली खामियों को लेकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए.

अधिकारियों ने गौतमबुद्ध नगर जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जांच की गई
प्रोफेसर डॉक्टर साकेत ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जांच की. गांव और शहरों के लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत मिल रही दवाएं भी निर्धारित रेट पर मिल रही हैं. हालांकि जो खामियां पाई गई हैं. उसको लेकर जिला अस्पताल को निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जर्जर हालत में है हरिवंश राय बच्चन का मकान, यहां खेला करते थे अमिताभ

3 दिवसीय दौरे पर अधिकारियों की टीम
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से भारतीय लोक प्रशासन संस्थान से 26 प्रशासनिक अधिकारी जिले में तीन दिवसीय भ्रमण पर आए हैं. अस्पताल की सुविधाएं, दवा सहित सभी पहलुओं का निरीक्षण किया गया है और जो खामियां मिली उसको लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के बाद 26 प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जिले में चल रही अन्य सरकारी योजनाओं को लेकर भी कई संस्थानों में निरीक्षण करेगी. अस्पताल के निरीक्षण में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव, सीएमएस वंदना शर्मा अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details