नोएडा: सेक्टर-59 नोएडा में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने डीएम सुहास एल. वाई और सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी सहित स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के साथ बैठक की है. जिले में बढ़ रहे संक्रिमतों के आकंड़ों को लेकर चिंतित दिखाई दिए. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने अधिकारियों को रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
'संक्रमण रोकने को लेकर दिशा-निर्देश'
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बेहतर काम किया है. केस फर्टीलिटी रेट काफी कम है. इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में आलाधिकारी के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर-59 नोएडा में स्थित इस इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया, जिसके बाद बताया कि ये कंट्रोल रूम हाईटेक सुविधाओं से लैस है.