नई दिल्ली/नोएडा: गौरव चंदेल मर्डर केस में नोएडा पुलिस के खिलाफ नोएडा एक्सटेंशन में बुधवार को लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से पद यात्रा निकाली. जिले में धारा 144 लगाई की गई थी. इसके बावजूद भी ये पद यात्रा हुई. एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि इस यात्रा को राजनीतिक रंग दिया गया, जिसके चलते इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है.
पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल लोगों पर होगी कार्रवाई. यात्रा में शामिल लोगों के लिए बढ़ी मुश्किलें
नोएडा एक्सटेंशन में निकाले गए पद यात्रा में शामिल लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गौरव चंदेल मर्डर केस में नोएडा पुलिस के खिलाफ निकाली गई पद यात्रा में शामिल लोगों के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्रवाई होगी.
यात्रा में गौरव चंदेल के परिजन शामिल नहीं थे शामिल
एसपी सिटी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शन करने वाले राजनीतिक लोगों पर कार्रवाई होगी. धारा 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी ने बताया कि इस पद यात्रा में गौरव चंदेल के परिजन शामिल नहीं थे. पदयात्रा को राजनीतिक रंग दिया गया. इसलिए अब उन पर कार्रवाई होगी. गौरव चंदेल के परिवार के साथ प्रोटेस्ट करने वाले लोगों पर किसी भी तरीके के कार्रवाई नहीं होगी.
एसपी सिटी के इस बयान से पद यात्रा में शामिल लोगों का क्या रुख रहेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा. इस प्रकार से शान्तिपूर्ण पद यात्रा निकाले जाने के बाद अगर कार्रवाई होती है तो प्रशासनिक अधिकारियों की लोकतंत्र की आजादी पर सवाल खड़ा होता है.