उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर: प्रदूषण फैला रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई, चौराहों पर पुलिस का पहरा - प्रूषण फैलाने वाले वाहनों पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस

गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कमिश्नर की टीम कार्रवाई कर रही है. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए.

gautam buddhanagar news
प्रदूषण फैला रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Nov 8, 2020, 4:26 PM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार प्रदूषण की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में कमिश्नर की टीम प्रदूषण फैला रहे वाहन चालकों का चालान कर रही है. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए, जिसके तहत चौराहों पर पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर उनके पाॅल्यूशन की जांच करने में लगे हुए हैं.

प्रदूषण फैला रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई.

प्रदूषण फैलाने पर होगी कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे वाहन चालक जो वायु प्रदूषण फैलाने का काम कर रहे हैं, उनके विरुद्ध विशेष अभियान संचालित करते हुए कार्रवाई की जाए. सभी चौराहों पर प्रदूषण के संबंध में विशेष जांच करने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जिस पर पुलिस अधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं. नोएडा के कई चौराहों पर पुलिस ने वाहनों को चेक किया और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है.

पुलिस कमिश्नर का आह्वान
वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आम जनता से आह्वान किया है कि जनपद में सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहनों के प्रदूषण की जांच आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details