नोएडा:गौतमबुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बन रही फिल्म सिटी की जमीन का निरीक्षण करने रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी पहुंचे. उन्होंने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रही फिल्म सिटी की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया. अपर मुख्य सचिव गृह ने फिल्म सिटी के लिए कनेक्टिविटी को नजदीकी से परखा. इस दौरान यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह और ACEO शैलेन्द्र भाटिया भी मौके पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के OSD और ACS ने मौके पर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
नोएडा: ACS होम अवनीश अवस्थी ने किया फिल्म सिटी के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण - नोएडा पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी की जमीन का रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निरीक्षण किया. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में प्रस्तावित यह फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर की दूरी पर है. वहीं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है.
जानकारी के अनुसार, उद्योगपतियों ने जेवर क्षेत्र को गंतव्य बनाया है. कोरोना काल में भी जेवर क्षेत्र में हजारों करोड़ का निवेश हो रहा है. यहां जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी की घोषणा की गई है. फिल्म सिटी में कनेक्टिविटी के लिहाज से इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (कोलकाता-मुम्बई), ईस्टर्न पेरिफेरल (राजस्थान, पंजाब, हरियाणा), गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार
प्रस्तावित फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर दूरी पर है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है. यहां से शूटिंग के लिए मथुरा, आगरा, जयपुर जैसे शहरों में आसानी से जा सकते हैं. इसके साथ ही फ़िल्म सिटी बनाने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तकरीबन एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.