नोए़डा: सूरजपुर कोर्ट परिसर में चार लोग हथियार लेकर घुस गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ लिया है. बीजेपी नेता की हत्या के आरोपी अरुण यादव की बुधवार को पेशी थी. इसी दौरान आरोपी कोर्ट परिसर में गाड़ी में हथियार रखकर चले गए. पुलिस ने चारों के पास से लाइसेंसी बंदूक बरामद की गई हैं. पुलिस अब उनपर कार्रवाई कर रही है.
परिसर में हथियार मिलने से मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट परिसर में पेशी पर आए हत्या आरोपी अरुण यादव के चार गुर्गों को पुलिस ने पकड़ा है. आप को बता दें कि सूरजपुर जिला कोर्ट में हत्या के आरोपी अरुण यादव को पुलिस पेशी के लिए लाई थी. गुरुवार को एक भाजपा नेता की हत्या के मामले में तारीख थी. कोर्ट परिसर में हत्या के आरोपी के साथी भी गेट नंबर 4 से अंदर दाखिल हुए.
पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये लोग नहीं रुके. पुलिस ने जब टोका तो ये सभी पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. पुलिस ने इनकी गाड़ियों को चेक किया तो उसमें तीन हथियार बरामद हुए.