उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कोर्ट परिसर में गाड़ी से लेकर पहुंचे हथियार, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया - Arms in court

सूरजपुर जिला कोर्ट में हत्या के आरोपी अरुण यादव को पुलिस पेशी के लिए लाई थी. गुरुवार को एक भाजपा नेता की हत्या के मामले में तारीख थी. इसी दौरान आरोपी कोर्ट परिसर में गाड़ी में हथियार रखकर चले पहुंच गये.

कोर्ट परिसर में गाड़ी से लेकर पहुंचे हथियार.
कोर्ट परिसर में गाड़ी से लेकर पहुंचे हथियार.

By

Published : Feb 27, 2020, 2:37 PM IST

नोए़डा: सूरजपुर कोर्ट परिसर में चार लोग हथियार लेकर घुस गए थे. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ लिया है. बीजेपी नेता की हत्या के आरोपी अरुण यादव की बुधवार को पेशी थी. इसी दौरान आरोपी कोर्ट परिसर में गाड़ी में हथियार रखकर चले गए. पुलिस ने चारों के पास से लाइसेंसी बंदूक बरामद की गई हैं. पुलिस अब उनपर कार्रवाई कर रही है.

कोर्ट परिसर में गाड़ी से लेकर पहुंचे हथियार.

परिसर में हथियार मिलने से मचा हड़कंप
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट परिसर में पेशी पर आए हत्या आरोपी अरुण यादव के चार गुर्गों को पुलिस ने पकड़ा है. आप को बता दें कि सूरजपुर जिला कोर्ट में हत्या के आरोपी अरुण यादव को पुलिस पेशी के लिए लाई थी. गुरुवार को एक भाजपा नेता की हत्या के मामले में तारीख थी. कोर्ट परिसर में हत्या के आरोपी के साथी भी गेट नंबर 4 से अंदर दाखिल हुए.

पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये लोग नहीं रुके. पुलिस ने जब टोका तो ये सभी पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए. पुलिस ने इनकी गाड़ियों को चेक किया तो उसमें तीन हथियार बरामद हुए.

'कोई गाड़ी हथियार नहीं लेकर आई'

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो किसी काम से कोर्ट परिसर में आये थे और उनके हथियार लाइसेंसी हैं. पुलिस ने फिलहाल सभी को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पुलिस ऑन रिकॉर्ड बोल रही है कि कोर्ट परिसर में कोई गाड़ी हथियार लेकर नहीं आई थी, लेकिन पकड़ी गई दोनों गाड़ियां कोर्ट परिसर में ही मौजूद हैं.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील से हुई चेन स्नैचिंग, मामले CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details