उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

थाना सेक्टर-58 पुलिस ने इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से इंडियन ऑयल के दो फर्जी सर्टिफिकेट, क्रेटा कार और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 14, 2021, 3:53 AM IST

नोएडाःथाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी मुकेश कुमार उर्फ गौरव मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. यह यूपी के देवरिया का रहने वाला है. वर्तमान में सूरजपुर स्थित अरिहंत आर्डीन सोसायटी में रहता है. उसके कब्जे से इंडियल ऑयल के दो फर्जी सर्टिफिकेट, क्रेटा कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार.

फेसबुक से लोगों को लेता था विश्वास में
आरोपी मुकेश कुमार लखनऊ में 4-5 साल से एसबीआई बैंक में कंसलटेंट के तौर पर कार्य करता था. फेसबुक से लोगों से संपर्क करने के बाद विश्वास में लेकर खुद को आईसीएल में एजीएम की पोस्ट पर बताता था. इसने पीड़ित अश्वनी रंजन और इसके साथी से इंडियन ऑयल में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये लिए. इस संबंध में थाना सेक्टर-58 में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसमें आरोपी वांछित चल रहा था.

ये भी पढ़ेंःनोएडा: पिटाई के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने थाने में किया प्रदर्शन

आरोपी शातिर किस्म का है जालसाज
नोएडा जोन के एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का जालसाज है. इसके द्वारा कई लोगों के साथ ठगी करने का काम किया गया है. एक पीड़ित द्वारा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसकी जांच करते हुए अब जाकर आरोपी को पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details