नोएडा: थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से नगद रुपये और कार बरामद की गई है. आरोपी की पहचान विक्की के रूप में हुई है. 21 नवंबर को संदीप मित्तल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि 20 नवंबर को कार में अपने ड्राइवर विक्की के साथ सेक्टर 60 नोएडा अपने दोस्त से मिलने गए थे. इस दौरान उनकी गाड़ी में आठ लाख नकद और जरूरी कागजात रखे हुए थे.
नोएडा में कार और 8 लाख रुपये लेकर फरार हुआ ड्राइवर गिरफ्तार - उत्तर प्रेदश समाचार
नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से 7 लाख 87 हजार 755 रुपये और कार बरामद की गई है.
संदीप का कहना है कि जब वह लौट कर आए तो उनका ड्राइवर विक्की गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने वांछित अभियुक्त विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से 7 लाख 87 हजार 755 रुपये और कार बरामद की गई है.
आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
एडिशनल डीजीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है. उसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.