उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: वेयर हाउस में लगी आग, चपेट में आई पूरी फैक्ट्री - fire broke out in a warehouse in greater noida

ग्रेटर नोएडा के कासना में के.वी अरोमैटिव कंपनी के वेयर हाउस में भयानक आग लग गई. वेयर हाउस में मेंथा आयल को ड्रमों में स्टोर कर के रखा गया था.

वेयर हाउस में आग लगने से पूरी फैक्ट्री चपेट में आई

By

Published : Aug 26, 2019, 8:51 PM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना की साइट-5 में डी-44 में मेंथा आयल के वेयर हाउस में भीषण आग लग गयी. फैक्‍ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था.

वेयर हाउस में आग लगने से पूरी फैक्ट्री चपेट में आई

सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन आग की तेजी को देखते हुए दमकल विभाग ने आस-पास के जिलों से दमकल की गाड़ियां बुलाई. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

के.वी अरोमैटिव कंपनी के वेयर हाउस में आग लगी है. इसमे मेंथा आयल को स्टोरेज कर रखा गया था. देर रात 12 बजे के करीब वेयर हाउस में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्‍ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. वेयर हाउस में मेंथा आयल को ड्रमों में स्टोर कर के रखा गया था. जिसमें ब्लास्ट होने लगा.


दमकल की कई गाड़ियां बुलाई गई
आग पर काबू पाने में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग इतनी भयावह थी कि दमकल विभाग को नोएडा फेज-1, नोएडा फेज-2, सेक्टर-58, फेज-3 के अलावा गाजियाबाद से भी और गाड़ियां मंगवानी पड़ी.

दमकल अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद ही चल पायेगा. वहीं इस आग से कितना नुकसान हुआ है. इसका अंदाजा अभी नहीं लग पाया है. लेकिन प्रारम्भिक जांच में आग में हुई क्षति करोडों की आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details