ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटे नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए अपनी नाबालिग साली का रेप कर उसकी हत्या करने की कोशिश की.
बता दें कि मोबाइल फोन को लेकर हुए मामूली विवाद में पति अपनी नाबालिग साली को बहला-फुसला जंगल की तरफ ले गया. इसके बाद उसके साथ रेप किया और कहीं भेद न खुल जाए इस डर से उसका गला दबा दिया और उसे मरा जानकर वापस घर लौट आया.
पीड़िता की हालत गंभीर
इस बीच लड़की को जब होश आया तो वह गंभीर अवस्था में सड़क पर मदद की पुकार करने लगी. वहीं से गुजर रहे दो पुलिसकर्मियों ने नाबालिग को देखा और उसकी हालत को देखकर उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है.
गश्त पर निकली पुलिस को मिली पीड़िता
पीड़ित लड़की जब काफी देर तक घर नही पहुंची तो आरोपी ने अपनी पत्नी को लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन गश्त पर निकली पुलिस को तभी लड़की गंभीर अवस्था में मिल गई. पीड़ित लड़की ने पुलिस को अपने साथ हुई आपबीती बताई.