नोएडा: थाना सेक्टर 74 में स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में एक कोरोना मरीज के टेस्ट के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. इस प्रकरण के बाद नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है.
यूरोप से घूमकर आया था व्यक्ति
जिस व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई, वह बीते दिन विदेश यात्रा करके वापस लौटा था. वहीं जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोसाइटी को अस्थाई रूप से सील करने के आदेश दिए हैं. सभी को 48 घंटे के लिए आइसोलेट किया गया है. सोसाइटी सोमवार सुबह 7 बजे तक सील रहेगी. प्रशासन का कहना है कि अगर आदेश का कोई पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
सेक्टर-74 में मिला कोरोना का पॉजिटिव मरीज
केपटाउन सोसाइटी को पूरी तरह सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सोसाइटी को सैनिटाइजिंग करने का काम किया जा रहा है. सोसाइटी में 5000 फ्लैट हैं, जिनमें इस समय 3800 लोग रह रहे हैं. जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, वह 9 मार्च को यूरोप से घूमकर आया है.