उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 91 लोगों ने जीता कोरोना युद्ध, 4 नए मरीज - नोएडा में 91 लोगों ने कोरोना का युद्ध जीता

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में 4 मरीज सही भी हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

91 लोगों ने जीता कोरोना युद्ध
91 लोगों ने जीता कोरोना युद्ध

By

Published : May 3, 2020, 5:20 PM IST

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में महिलाओं सहित कुल 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है और 4 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 159 पहुंच गई है, जबकि स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 94 हो गई है. जिले में कुल 65 लोगों का इलाज किया जा रहा है. क्वारंटाइन में रखे गए लोगों में से 176 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को मिली है, उनमें चार लोग पॉजिटिव पाए गए, जबकि 172 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.

91 लोगों ने जीता कोरोना युद्ध

कहां के हैं नए मरीज
पॉजिटिव पाए गए लोगों में सेक्टर-8 झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनी निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति, सेक्टर-66 निवासी 22 वर्षीय युवती, सेक्टर-48 निवासी 39 साल की महिला और ग्रेटर नोएडा के चिपियाना गांव की रहने वाली 23 साल की एक युवती शामिल है.

कहां-कहां हुए डिस्चार्ज
गौतम बुद्ध नगर जिले में शनिवार को पाए गए चार संक्रमितों के साथ ही कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 159 पहुंच गई है, जबकि शनिवार को सफल इलाज के बाद 4 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. इनमें नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में भर्ती डेढ़ साल की बच्ची, दिल्ली के अस्पताल में इलाज करवा रहे 30 वर्षीय युवक और शारदा अस्पताल में इलाज करवा रहे 42 व 32 साल के 2 लोग शामिल हैं.

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी ने कहा
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में कुल 2161 ट्रेवलर्स हैं. 3664 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब तक 159 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें से 94 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 65 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 229 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details