नोएडा: उत्तर प्रदेश में 5 जुलाई को वन महोत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी भी जोर-शोर पर शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. वहीं गौतमबुद्ध नगर जिले में 822 स्थानों पर 9 लाख से ज्यादा पौधारोपण करने की तैयारी चल रही है.
गौतमबुद्धनगर डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से कहा कि इस बार पौधरोपण में आईटीबीपी (ITBP) और सीआरपीएफ (CRPF) के जवान भी सहयोग करेंगे. पौधों की जिओ टैगिंग कर उनके रखरखाव पर वन विभाग नजर रखेगा. इस बारे में
गौतबुद्धनगर डीएफओ (DFO) प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गौतबुद्धनगर में 8.61 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया. ऐसे में जिला वन विभाग ने 822 स्थान चिन्हित किए हैं. जहां तकरीबन 9 लाख पौधे लगाए जाएंगे. जिसमें वन विभाग का लक्ष्य 3,01,700 है. उन्होंने कहा कि पिछले साल साढ़े सात लाख पौधे एक दिन में लगाए गए थे और इस बार तकरीबन 9 लाख पौधे लगाए जाएंगे.