ग्रे.नोएडा:सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिक्सन बिल्डर की साइट पर लगभग 800 मजदूरों भूखे सोने को मजबूर हैं. मजदूरों का कहना है कि यहां पर अब कोई काम नहीं हो रहा है और ना ही बिल्डर उन्हें घर जाने दे रहा है. मजदूरों ने बताया कि राशन भी थोड़ा बहुत मिलता है. जिससे परिवार भरपेट खाना भी नहीं खा पाता. इस कारण सभी घर जाने के लिए परेशान हैं.
अलग-अलग राज्यों के हैं मजदूर-
फंसे सभी मजदूर अलग-अलग राज्यों से आए हैं. बिल्डिंग की साइट पर फंसे मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उनको घर नहीं जाने दिया जा रहा है और ना ही भरपेट खाना मिल रहा है. कभी-कभी भूखे सोने को मजबूर हो जाते हैं.