उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 80 नए कोरोना संक्रमित, 195 हुए डिस्चार्ज - नोएडा कोरोना केसेस

गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जिलों से बहुत बेहतर है. पिछले 24 घंटे में 80 लोग नए संक्रमित मिले हैं.

noida new corona cases
नोएडा में डिस्चार्ज हो रहे मरीजों का आकंड़ा बढ़ रहा है

By

Published : Nov 12, 2020, 5:47 AM IST

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 80 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 19,614 हो गई है. जिनमें 18,428 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 1,115 एक्टिव मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा है. ताकि जल्द ही बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके.

नोएडा में डिस्चार्ज हो रहे मरीजों का आकंड़ा बढ़ रहा है

177 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 195 लोगों को कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. ये गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. वहीं दूसरी तरफ डिस्चार्ज हो रहे मरीजों का आकंड़ा भी रोजाना बढ़ रहा है. जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 18,428 हो गई है.

रिकवरी रेट बाकी जिलों से बेहतर
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जिलों से बहुत बेहतर है. पिछले 24 घंटे में 80 लोग नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग बढ़ा रही है. रोजाना तकरीबन 4 हजार लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी सेक्टरों/RWA/AOA में हेल्थ टीमें लगाई हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटा रही है. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details