उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: कोरोना के 28 नए मामलों की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 735 - 735 corona infected patients in noida

राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी है. गुरुवार को 28 नए मामलों की पुष्टि की गई है. जिले में अब कुल संक्रिमतों की संख्या 735 हो गई है, जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 247 है.

आंकड़ा पुहंचा 735
कोरोना के 28 नए मामलों की हुई पुष्टि.

By

Published : Jun 11, 2020, 11:05 PM IST

नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का कहर जारी है. जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 735 हो गई है.

गौतमबुद्ध नगर में संक्रिमतों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 247 हो गई है. गुरुवार सेक्टर- 25 के 62 वर्षीय संक्रमित पुरुष की मौत हो गई. इसी के साथ जिले में कोविड- 19 से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है.

यहां मिले संक्रमित मरीज

जिले में गुरुवार को 28 नए कोरोना संक्रमण के मरीजों की पुष्टि हुई हैं. जिसमें सेक्टर- 110, सेक्टर- 12, गांव तुगलपुर, चेरी काउंटी, ग्रेटर नोएडा, सेक्टर- 93, सेक्टर- 25, सेक्टर- 31, सेक्टर- 76, सेक्टर- 99, सेक्टर- 45, सेक्टर- 73, सेक्टर- 44, गौर सिटी- 1, सेक्टर- 27, सेक्टर- 49, सेक्टर- 45, सेक्टर- 49, सेक्टर- 66, सेक्टर- 20, गांव बेगमपुर, सल्लियां जेवर, सेक्टर- 22 और सेक्टर- 44 में संक्रमित मिले हैं.

477 मरीज हुए डिस्चार्ज

गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 477 है. बुधवार को 54 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. 20 मरीज ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान. 20 मरीज एनआईएमएस हॉस्पिटल, 9 मरीज कैलाश हॉस्पिटल और 5 मरीज शारदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details