उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडाः सोसायटी की 7वीं मंजिल से कूदकर 70 साल के बुजुर्ग ने दी जान - नोएडा की सोसाय

नोएडा के सेक्टर-75 स्थित सोसायटी में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक एक साल पहले ही यहां शिफ्ट हुआ था. पूछताछ में पता चला कि वो मानसिक रूप से तनाव में चल रहे थे.

7वीं मंजिल से कूदकर 70 साल के बुजुर्ग ने दी जान
7वीं मंजिल से कूदकर 70 साल के बुजुर्ग ने दी जान

By

Published : Mar 14, 2021, 2:26 PM IST

नोएडाःसेक्टर-75 स्थित सोसायटी में रविवार की सुबह एक 70 वर्षीय वृद्ध ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि मृतक मानसिक रूप से तनाव में चल रहे थे. इसके चलते यह कदम उठाया है. सेक्टर-49 थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

7वीं मंजिल से कूदकर 70 साल के बुजुर्ग ने दी जान

चंडीगढ़ के रहने वाले हैं बुजुर्ग

सेक्टर-75 स्थित व्हाइट हाउस सोसायटी निवासी 70 वर्षीय अश्विनी कुमार गांधी मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. एक वर्ष पूर्व ही यहां सोसायटी में फ्लैट लेकर पत्नी संतोष के साथ रह रहे थे. उन्होंने सोसायटी की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. उनको तत्काल घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. उनकी पत्नी द्वारा बताया गया कि नोएडा में आकर रहने के कारण वो मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली: लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा कोरोना केस, सक्रिय मरीज 2200 के पार

पारिवारिक तनाव के चलते थे परेशान

एडिशनल डीसीपी नोएडा जोन रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक झारखंड प्रांत के रांची में नौकरी किया करते थे. मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले थे. एक वर्ष पूर्व नोएडा के सेक्टर-75 में फ्लैट लेकर पत्नी के साथ रह रहे थे. पारिवारिक तनाव के चलते काफी परेशान चल रहे थे. इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details