नोएडा:गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 61 नए मरीज सामने आए हैं. इससे पहले 11 जून को एक दिन में कोरोना के 75 नए केस सामने आए थे. ओमीक्रोन के खतरे के बीच एक दिन में 61 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.
यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गौतमबुद्धनगर जिले में ही हैं. इस समय जिले में कुल 190 सक्रिय केस हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं दिसंबर महीने में जिले में कोरोना के 190 केस सामने आए.
जिले में बीते तीन दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई है. इन मरीजों में से 98 फीसदी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण गाइडलाइंस का सख्ती से पालन नहीं किया जाना है. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है.