उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में फूटा कोरोना बम, बीते 24 घंटे में 61 नए मरीज आए सामने - नोएडा कोरोना केस

यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गौतमबुद्धनगर जिले में ही हैं. इस समय जिले में कुल 190 सक्रिय केस हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं दिसंबर महीने में जिले में कोरोना के 190 केस सामने आए.

नोएडा में बीते 24 घंटे में 61 नए मरीज आए सामने
नोएडा में बीते 24 घंटे में 61 नए मरीज आए सामने

By

Published : Dec 31, 2021, 10:29 PM IST

नोएडा:गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 61 नए मरीज सामने आए हैं. इससे पहले 11 जून को एक दिन में कोरोना के 75 नए केस सामने आए थे. ओमीक्रोन के खतरे के बीच एक दिन में 61 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.

यूपी में कोरोना के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गौतमबुद्धनगर जिले में ही हैं. इस समय जिले में कुल 190 सक्रिय केस हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं दिसंबर महीने में जिले में कोरोना के 190 केस सामने आए.

जिले में बीते तीन दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुने से भी ज्यादा हो गई है. इन मरीजों में से 98 फीसदी मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण गाइडलाइंस का सख्ती से पालन नहीं किया जाना है. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में ठंड को देखते हुए सभी सरकारी विद्यालय आज से बंद

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं. दवाओं, ऑक्सीजन आदि की निगरानी की जा रही है. फिलहाल, जिले में ऑक्सीजन व दवाओं आदि के पूरे इंतजाम हैं.

CMO ने बताया कि बीते 24 घंटे में 61 कोरोना संक्रमित नये मरीज मिले है. जिले में 190 सक्रिय केस हैं. जिले में अब तक 63 हजार 680 कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. शुक्रवार को पांच लोग ठीक भी हुए हैं. जिले में अब तक 63 हजार 22 स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे चुके हैं, वहीं 190 मरीजो का अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज जारी है, जबकि 468 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details