नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला में 6 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. नए मामलों के साथ ही गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 109 पहुंच गई है. सेक्टर-8 में 5 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई, वहीं एक सीआरपीएफ जवान भी कोरोना की चपेट में आया है.
नोएडा: कोरोना के 6 नए मामले आए सामने, 109 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - gautambudh nagar corona case
गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा में 6 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत भरी खबर यह है कि 27 वर्षीय एक महिला और 26 वर्षीय पुरुष को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
दो मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है
सेक्टर-8 के पांच मामले
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-8 के 18, 11 और 16 वर्षीय बच्चों और 48 वर्षीय पुरुष में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं सेक्टर-8 की एक महिला जिसकी उम्र 32 वर्ष है वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सेक्टर-8 जेजे कॉलोनी से पांच लोगों में कोरोना संक्रमण हुआ है. वहीं मयूर विहार के एक सीआरपीएफ जवान जिसकी उम्र 35 वर्ष है उसमें भी कोरोना वायरस पाया गया है.