उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा के थाना सेक्टर 58 में सुल्फा गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह

नोएडा में लूट, चोरी और स्नैचिंग के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सुल्फा गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

सुल्फा गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
सुल्फा गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Mar 25, 2021, 3:49 PM IST

नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मोबाइल स्नैचर व सुल्फा गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन, अवैध सुल्फा की गोली व शीशी में नशीले द्रव्य पदार्थ की बरामदगी हुई है. पकड़े गए आरोपियों में आकाश, प्रमोद, श्मशाद, रोहित और टिन्नू शामिल हैं.

सुल्फा गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
थाना सेक्टर 58 नोएडा पर पंजीकृत मुकदमा धारा 379 आईपीसी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने अभियुक्त आकाश को चोरी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. अभियुक्त आकाश पूर्व में भी जेल जा चुका है. आकाश ने बरामद मोबाइल के सम्बंध में बताया कि ये मोबाइल 17 फरवरी को एक प्राईवेट बस में बैठी एक महिला के पर्स से चोरी किया था.
सुल्फा गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- नोएडा: धोखे से महिलाओं के जेवर और पैसा लेने वाला बाबा गिरफ्तार

अन्य अभियुक्तों से बरामद मोबाइलों के बारे में बताया कि हम लोग टैम्पू , प्राईवेट बसों में आने जाने वाले व्यक्तियों से चोरी करते हैं और चलते-फिरते राहगीरों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेचते हैं. नशीली दवाई व गोली को हम लोग अपराध करने से पूर्व खाते व लगाते हैं.

एडिश्नल डीसीपी का क्या है कहना

चोरी और लूट के मोबाइल सहित अन्य सामानों के साथ पकड़े गए आरोपियों के संबंध में एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सभी आरोपी मोबाइल स्नैचिंग का काम करते हैं. ये लोग हाईवे पर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. इसके साथ ही इनके जरिए भोले भाले लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: घेराबंदी कर पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया, दूसरा फरार

पकड़े गए सभी आरोपी गाजियाबाद के विजय नगर के रहने वाले हैं. आरोपी पूर्व में कई थानों से जेल जा चुके हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details