नोएडा: थाना इकोटेक-3 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी दुबई और आबूधाबी में चल रहे आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे थे. इस मामले में गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद मौके से फरार हो गया है. इन आरोपियों के पास से लैपटॉप, कार, मोबाइल, सट्टे के रजिस्टर और नशीला पाउडर बरामद किया है. इनकी पहचान मोहम्मद आबाद, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद इश्तकार, मुजाहिद और ऋषभ यादव के रूप में हुई है. आरोपी मेरठ और गाजियाबाद के निवासी हैं. बता दें कि इन आरोपियों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए हल्द्वानी गांव के पास ईदगाह से गिरफ्तार किया है.
IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार - नोएडा समाचार
थाना इकोटेक-3 पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह के 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे. इस मामले में गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद मौके से फरार हो गया है.
5 सदस्य गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल का कहना
एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से सट्टे में इस्तेमाल किए जा रहे 11 मोबाइल फोन, 1 लैपटाप, 7 सट्टे की एंट्री के रजिस्टर, 1 कार बरामद किया गया है. इसके साथ ही इनके पास से नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.