उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर से सटे 5 बॉर्डर सील, क्विक रिस्पांस टीम को किया गया तैनात - उत्तर प्रदेश

यूपी की योगी सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 16 जनपदों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इसमें गौतम बुद्ध नगर भी शामिल है. जिले से सटे 5 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं.

etv bharat
नोएडा के बार्डर सील

By

Published : Mar 24, 2020, 12:30 AM IST

नोएडा: यूपी में लॉकडाउन किए गए 16 जिलों में गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है. यूपी सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन कराने के लिए डीएनडी टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं.

कोरोना वायरस के चलते बॉर्डर सील.

दिल्ली से नोएडा आने वाली गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. फिलहाल 20 एसेंशियल सर्विसेज को छूट दी गई है, जिसका गौतमबुद्ध नगर पुलिस अनुपालन कराती दिखाई दे रही है.

जिले के बॉर्डर सील
जिले से सटे 5 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. ADCP रणविजय सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश का अनुपालन किया जा रहा है. आदेश के बावजूद भी लोग बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. समझाने के दौरान भी लोग पुलिस से नोकझोंक कर रहे हैं.

एडीजीपी रणविजय सिंह ने स्पष्ट किया कि 20 एसेंशियल सर्विसेज में सम्मिलित कर्मचारियों को छूट दी जा रही है. लोगों को लॉकडाउन के बारे में जानकारी होने के बावजूद भी सड़कों पर निकल रहे हैं और आदेशों का अनुपालन करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं.

QRT टीम तैनात
एडीसीपी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर से सटे सभी पांच बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. QRT (क्विक रिस्पांस टीम) सभी बॉर्डर पर तैनात है और आदेशों का अनुपालन करा रही है. उन्होंने बताया कि पहले दिन थोड़ी समस्या हो रही है. लोगों को समझाकर उन्हें वापस लौटाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details