नोएडाःजिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 402 लोग संक्रमित पाये गए हैं. वहीं, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 254 रही है. 27 सौ से अधिक लोग ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का इलाज करा रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में नहीं हुई कोई मौत
जिले में कोविड-19 महामारी के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा शनिवार देर शाम रिपोर्ट जारी की गई. इसमें बताया गया है कि 402 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, 254 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. मौत का आंकड़ा, 24 घंटे में शून्य रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या सौ पहुंच गई है. इसके साथ ही 2,783 लोग ऐसे हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिले में कोरोना वायरस से अब तक पॉजिटिव होने वालों की कुल संख्या 29,836 पहुंच गई है. वहीं, 26,953 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.